बीकानेर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्ती में नर्सिंह सागर तालाब के पास स्थित एक किराए के कमरे की है।
पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय गोविंद जोगीराम ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
एएसआई हनुमान ने बताया कि मृतक मूल रूप से मोहनगढ़ क्षेत्र की भील बस्ती का निवासी था और बीकानेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद बुधवार सुबह परिजन बीकानेर पहुंचे।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- Advertisement -

