कोटगेट पुलिस ने रानी बाजार क्षेत्र में 26 जनवरी की शाम एक ऐसे व्यक्ति को दबोचा, जो खुलेआम धारदार हथियार लेकर सड़क पर घूम रहा था। जानकारी के अनुसार, 9 नंबर रोड पर तैनात पुलिस टीम ने रामरतन सोनी को संदिग्ध हालत में देखा और जब तलाशी ली तो उसके पास से नंगा चाकू बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि इस प्रकार के मामलों में तुरंत कार्रवाई करने से आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। पुलिस आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ाने और इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सतर्क रहने की अपील भी कर रही है।

