बीकानेर। शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नयाशहर थाना पुलिस ने एक युवक को धारदार हथियार के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई 25 जनवरी की शाम नाथजी धोरा क्षेत्र में की गई, जब पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
पुलिस के अनुसार, एक 20 वर्षीय युवक सार्वजनिक स्थान पर हाथ में तलवार लेकर घूमता हुआ नजर आया। जब पुलिस टीम ने उसे रोका और हथियार रखने के लाइसेंस व वैध अनुमति के बारे में पूछताछ की, तो युवक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही तलवार को जब्त कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को फिलहाल रिहा कर दिया गया है। हालांकि, आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
नयाशहर थाना पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि कहीं संदिग्ध गतिविधि या हथियारों से जुड़ी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

