अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार आज प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रही है। गुरुवार 22 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किसानों, महिलाओं, दुग्ध उत्पादकों और श्रमिकों को कुल 1590 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से वितरित करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से यह आयोजन सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर करेंगे, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को पांचवीं किस्त की राशि जारी की जाएगी। इसके साथ ही ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्रामीण) के तहत 9 फरवरी तक चलने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का औपचारिक शुभारंभ भी किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, पशुपालन और आजीविका से जुड़े नवाचारों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत पात्र महिलाओं को सब्सिडी राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं निर्माण श्रमिकों और किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता राशि भी डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की जाएगी।
- Advertisement -
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी इस कार्यक्रम में चेक वितरित किए जाएंगे, जिससे आवास निर्माण की प्रक्रिया को गति मिलेगी। राज्य सरकार का कहना है कि इन योजनाओं से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के जरूरतमंद वर्गों को सीधा लाभ पहुंचेगा और आत्मनिर्भर राजस्थान की दिशा में प्रयास मजबूत होंगे।

