बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के रिश्ते में लगने वाले तीन नाबालिग भाई अचानक लापता हो गए हैं। घटना श्रीडूंगरगढ़ के कितासर के पास स्थित गांव आलसर की बताई जा रही है। बच्चों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे बुधवार सुबह घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। लापता बच्चों की उम्र 13 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है। काफी समय बीत जाने के बावजूद जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
लापता बच्चों की पहचान आलसर निवासी चाचा-ताऊ के भाई 13 वर्षीय रामकिशन, 14 वर्षीय मुकेश और 14 वर्षीय लालाराम के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि बच्चों के पास से कोई संदिग्ध वस्तु या अतिरिक्त सामान भी नहीं मिला है, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
ग्रामीणों द्वारा खेतों, आसपास के गांवों और संभावित रास्तों पर लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है। परेशान परिजनों ने क्षेत्रवासियों और आमजन से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को भी इन बच्चों के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 6376281184 या 8302429729 पर संपर्क करें।

