बीकानेर के प्रसिद्ध अष्टादश भुजा धारी मां नागणेची माता मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 24 और 25 जनवरी को मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि मां नागणेची माता की स्थापना वर्ष 1545 में माघ शुक्ल सप्तमी के पावन दिन हुई थी, जिसे लेकर हर वर्ष विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत 24 जनवरी को माता को छप्पन भोग अर्पित करने के साथ होगी। इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और भक्त माता के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। अगले दिन 25 जनवरी की सुबह 108 कन्याओं का विधिवत पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही 51 किलो लापसी का विशेष भोग मां को अर्पित किया जाएगा।
25 जनवरी की सायंकालीन बेला में मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति गीतों के माध्यम से मां की आराधना करेंगे। भजन संध्या के पश्चात सभी उपस्थित भक्तों के लिए महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
मंदिर के पुजारी हरि प्रसाद सेवग ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर को आकर्षक सजावट से सजाया जाएगा, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव हो सके। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

