बीकानेर के व्यास कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक कैफे पर दबिश दी। यह कार्रवाई जेएनवीसी थाना पुलिस द्वारा सेक्टर नंबर तीन स्थित गुरुद्वारा रोड पर संचालित एक कैफे में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां नियमों को ताक पर रखकर हुक्का बार चलाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कैफे की जांच की। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में हुक्का और उससे जुड़ा सामान बरामद हुआ। पुलिस ने कुल 10 हुक्के, 10 हुक्का पाइप और 14 तंबाकू फ्लेवर जब्त किए। इसके अलावा अलग-अलग फ्लेवर के तीन डिब्बे भी मौके से मिले।
पुलिस ने कैफे संचालक वंश शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बिना अनुमति और नियमों के उल्लंघन के यह हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जब्त किए गए सामान को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम का नेतृत्व रोहित चौधरी ने किया। उनके साथ कांस्टेबल हरफूल सिंह यादव और राजाराम भी टीम में शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध हुक्का बार और नशे से जुड़ी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

