बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही मकान में पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना कालवास गांव की है, जहां बुधवार सुबह घर के अंदर महिला का शव मिला, जबकि पति का शव बाहर फंदे पर लटका हुआ पाया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान धनपत राम और उसकी पत्नी जीतो के रूप में हुई है, जो मकान में अकेले रहते थे। परिजन जब घर पहुंचे तो महिला कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली, वहीं पति का शव बाहर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की। पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

