जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर एक युवक पर गंभीर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कालू पुलिस थाने में कुजटी निवासी मानाराम ने ओमप्रकाश, रामेश्वरलाल और नेतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 19 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे कुजटी गांव की बताई जा रही है। परिवादी के अनुसार आरोपी उसके पुश्तैनी मकान पर कब्जे की नीयत से कांटों की बाड़ लगा रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने लोहे की एंगल से उसके सिर पर वार किया और पीठ पर जेई से तीन-चार वार किए, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

