अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए तलाई की आगोर को अतिक्रमण मुक्त कराया। बताया गया कि जनता प्याऊ के पास व्यासों की तलाई की आगोर पर कच्चा और पक्का निर्माण कर लिया गया था, जिससे जल संग्रहण क्षेत्र प्रभावित हो रहा था।
शिकायतकर्ता संजय व्यास की सूचना के आधार पर निगम ने एक विशेष टीम गठित की। नोडल अधिकारी चिराग गोयल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे।
इस अभियान में निगम टीम के सदस्य प्रदीप चारण, द्वारका प्रसाद, सुनील कुमार, भूपेश कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, अनिल तंवर, मुकेश कुमार और राधाकिशन शामिल रहे।
हालांकि, कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया। उनका कहना है कि निगम ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल कुछ ही अतिक्रमण हटाए हैं, जबकि क्षेत्र में अन्य अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

