रात के सन्नाटे में चोरी की वारदात
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चोरों ने घर के सदस्य मौजूद होने के बावजूद रात के समय बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। परिजन गहरी नींद में सोते रहे और चोर अलमारी से नकदी व कीमती आभूषण समेटकर फरार हो गए।
इन्दपालसर बड़ा गांव की घटना
यह मामला इन्दपालसर बड़ा गांव का है, जहां निवासी राधेश्याम सुथार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार घटना 18 जनवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है।
ढाणी में सो रहा था परिवार
राधेश्याम सुथार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ढाणी में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर घर में घुसे और अलमारी को खंगाल डाला। चोर अलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषणों के साथ करीब 60 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
सुबह लगी चोरी की भनक
सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली, तब अलमारी खुली हुई मिली और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
- Advertisement -
पुलिस ने शुरू की जांच
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और चोरी के सुराग जुटाने में लगी है।

