बीच सड़क पर हुआ विवाद, देखते ही देखते जमा हुई भीड़
बीकानेर के मोहता सराय रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक और युवती के साथ सरेआम मारपीट की घटना सामने आई। अचानक हुए इस घटनाक्रम ने कुछ ही मिनटों में हाई वोल्टेज ड्रामे का रूप ले लिया और सड़क पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
परिजनों के पहुंचते ही बिगड़े हालात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक पर एक युवती को लेकर जा रहा था। इसी दौरान युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई। परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सड़क पर ही रोक लिया। इसके बाद विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गया।
सरेआम चले लात-घूंसे, यातायात भी हुआ प्रभावित
घटना के दौरान सड़क पर खुलेआम थप्पड़ और मुक्के चलते नजर आए। युवक और युवती खुद को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्साए परिजन लगातार मारपीट करते दिखे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया।
परिजन दोनों को अपने साथ ले गए
हंगामे के बाद युवती के परिजन युवक और युवती को बाइक पर बैठाकर अपने साथ मौके से ले गए। घटना के दौरान किसी गंभीर चोट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- Advertisement -
पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला
फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस को भी घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।

