बीडीए बोर्ड बैठक में 18 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शहर विकास से जुड़े कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इनमें नई आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग, पुरानी कॉलोनियों को नगर निगम को सौंपने, विकास कार्यों, किराया दरों में संशोधन और क्षेत्राधिकार से जुड़े अहम निर्णय शामिल रहे।
इस साल लॉन्च होंगी तीन नई आवासीय योजनाएं
बीडीए द्वारा वर्ष 2026 में आमजन के लिए तीन नई योजनाएं लाने का निर्णय लिया गया है।
बी.एस.एम. मिश्रित योजना (जोन-ए)
श्रीगंगानगर-जयपुर बाईपास के उत्तरी भाग में चक 1 बीएसएम क्षेत्र की लगभग 35 हेक्टेयर भूमि पर यह मिश्रित योजना लाई जाएगी। बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता के अनुसार इसमें कुल 450 प्लॉट प्रस्तावित हैं, जिनमें 282 आवासीय और 165 व्यावसायिक प्लॉट होंगे। योजना में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों का भी प्रावधान रहेगा।
भोजनशाला वेयरहाउस योजना (जोन-बी)
पत्थर मंडी से सटे बाईपास रोड और घड़सीसर रोड के मध्य स्थित 9.53 हेक्टेयर भूमि पर वेयरहाउस योजना को मंजूरी दी गई है।
- Advertisement -
नाल इंटीग्रेटेड टाउनशिप (जोन-डी)
नाल बड़ी क्षेत्र में नाल हवाई अड्डे के पास जैसलमेर-गंगानगर बाईपास पर करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जाएगी।
जयनारायण व्यास कॉलोनी और सादुलगंज निगम को सौंपे जाएंगे
बैठक में यह भी तय किया गया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी और सादुलगंज योजना का रिकॉर्ड 31 मार्च तक डिजिटलाइजेशन कर नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही जोड़बीड़ योजना में 10 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण सड़कों और चारदीवारी के कार्यों को स्वीकृति दी गई। वहीं, 8.70 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे सड़क कार्यों तथा पीएचईडी, विद्युत और सीवर से जुड़े विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई।
10 साल बाद बढ़ा टाउन हॉल और रंगमंच का किराया
बैठक में टाउन हॉल और रविंद्र रंगमंच सहित अन्य सामुदायिक भवनों की किराया दरों में लगभग दस साल बाद संशोधन किया गया।
-
टाउन हॉल का किराया 4,997 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया।
-
रविंद्र रंगमंच का किराया 20,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया।
-
अंबेडकर सामुदायिक भवन का किराया 29,237 से बढ़ाकर 45,000 रुपये किया गया।
इसके साथ ही टाउन हॉल और रविंद्र रंगमंच की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू करने को भी मंजूरी दी गई।
राजाशाही पट्टों से जुड़े मामलों का क्षेत्राधिकार तय
नगर निगम वार्ड सीमा में आने वाले सभी राजाशाही पट्टे, उनसे लगी खांचा भूमि और निगम को हस्तांतरित योजनाओं से जुड़े मामलों को नगर निगम के क्षेत्राधिकार में रखने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
बीडीए की आय में बड़ा इजाफा
बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 में बीडीए की आय 90 करोड़ रुपये थी, जो 2025-26 में बढ़कर 369 करोड़ रुपये हो गई है। आने वाले महीनों में यह आंकड़ा करीब 385 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
1000 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त
बीते एक साल में बीडीए ने लगभग 1000 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें 70 करोड़ रुपये सड़क निर्माण और 130 करोड़ रुपये पार्क विकास पर खर्च किए जा रहे हैं।
बजट घोषणाओं पर भी काम जारी
टाउन हॉल के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार हो चुकी है। कोठारी हॉस्पिटल के पास नाले का निर्माण अंतिम चरण में है। बीडीए की नई ग्रीन बिल्डिंग के टेंडर फरवरी में खुलेंगे। कबीर वाटिका के लिए 52 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और जोहड़ पायतन की भूमि पर कार्य शुरू हो गया है।
डिजिटलाइजेशन और शहर सौंदर्यीकरण
बीडीए के संपूर्ण रिकॉर्ड का एनआईसी के माध्यम से डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। डिजिटल लैंड बैंक भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पब्लिक पार्क सजावट, हेरिटेज वॉक, कबीर यात्रा और चिल्ड्रन फेस्टिवल जैसे आयोजन भी बीडीए के सहयोग से किए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जयपुर से आयुक्त नगर निगम मयंक मनीष, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, बीडीए सचिव कुलराज मीणा, उपायुक्त ऋषि पांडे, निदेशक वित्त नरेश राजपुरोहित, निदेशक आयोजना पुनीत शर्मा, निदेशक अभियांत्रिकी ललित ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

