जम्मू-कश्मीर में दिखाया दमदार प्रदर्शन
बीकानेर की होनहार खिलाड़ी नीति भदौरिया ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित National Qwan-Ki-Do Championship 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के साथ नीति ने न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
प्रतियोगिता में रहा प्रभावशाली खेल
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए थे। कड़े मुकाबलों के बीच नीति भदौरिया ने तकनीक, आत्मविश्वास और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब नीति भदौरिया बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तो वहां उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। शहरवासियों, खेल प्रेमियों और परिजनों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
खेल जगत और समाज ने दी बधाइयां
स्टेशन पर मौजूद लोगों ने नीति को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल खेल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चंद्र सिंह भदौरिया, सूरज सिंह भदौरिया, रामनारायण ज्याणी, अत्ताखान, राकेश धवल, मानाराम, उदित खतूरिया, तुषार अरोड़ा, अमित मिश्रा, महिपाल सिंह, दीपक यादव सहित खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- Advertisement -
युवाओं के लिए बनी प्रेरणा
नीति भदौरिया की यह सफलता बीकानेर की युवा पीढ़ी, विशेषकर खेलों में रुचि रखने वाली बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है। उनकी इस उपलब्धि से जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

