नोखा क्षेत्र में एक विवाहिता के अपहरण, बंधक बनाए जाने और सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 18 जनवरी को नोखा थाने में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने दो युवकों पर नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने, दुष्कर्म करने, गहने व नकदी लूटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार वह अपने गांव बूंगड़ी से इलाज और आंखों की जांच के लिए नोखा गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात मेघासरिया निवासी एक युवक से हुई, जिसने बाजार चलने के बहाने उसे होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ मिला पेय पिला दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अर्धबेहोशी की हालत में आ गई।
आरोप है कि इसके बाद दोनों युवक उसे टैक्सी में बिठाकर बाबड़सर फांटा ले गए, जहां दोबारा नशीला पदार्थ पिलाया गया। होश न रहने की स्थिति में आरोपियों ने उसके पास से नकदी और सोने के आभूषण छीन लिए। पीड़िता का कहना है कि उसे बीकानेर और डूंगरगढ़ घुमाया गया और बाद में बीकानेर में एक कमरे में करीब 20 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इस दौरान उसे लगातार नशीली गोलियां दी जाती रहीं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

