खाजूवाला क्षेत्र के 14 बीडी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 19 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
मृतक के रिश्तेदार राजेश कुमार ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, करण जाटव ईंट भट्टे पर काम करता था और सोमवार को अपने कमरे में लगे पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने परिजनों की मर्ग रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

