कई दिनों तक सर्दी से कुछ राहत मिलने के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार सुबह बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह करीब 9 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई और वाहनों को दिन में ही हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। सामान्य दिनों की तुलना में शहर की रफ्तार भी काफी धीमी नजर आई, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इधर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में 22 जनवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की जानकारी दी है। इसके असर से प्रदेश में बादल छाने, तेज हवा चलने, बिजली चमकने और कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मावठ की बारिश के कारण तापमान में बदलाव आने के साथ ही विजिबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।

