वर्षों पुरानी नेटवर्क समस्या को मिला समाधान
बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क की कमजोर स्थिति से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों में अब 4G मोबाइल सेवा उपलब्ध होने जा रही है। यह उपलब्धि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के प्रयासों से संभव हो पाई है।
केंद्र सरकार को पत्र लिखने के बाद मिला सकारात्मक जवाब
विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा भारत सरकार के संचार विभाग को भेजे गए पत्र के बाद मामले की विभागीय स्तर पर जांच की गई। जांच के उपरांत संबंधित क्षेत्रों को डिजिटल भारत निधि की 4G सैचुरेशन योजना में शामिल कर लिया गया है।
इन गांवों में मिलेगी 4G सुविधा
इस योजना के अंतर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत 7 एम अखूसर के गांव अन्नेवाला, सांचू, अखूसर और कब्रेवाला को 4G मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलेगा। इसके अलावा नई ग्राम पंचायत विकेंद्री के अंतर्गत आने वाले 3 केडब्ल्यूएम आबादी, 2 बीएलएम नया गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी इस सुविधा में शामिल किया गया है।
अखूसर में सेवा शुरू, विकेंद्री में तय समय
विधायक भाटी ने बताया कि केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 7 एम अखूसर गांव में 4G मोबाइल साइट को ऑन-एयर कर दिया गया है। वहीं, विकेंद्री गांव को भी योजना में सम्मिलित करते हुए दिसंबर 2026 से 4G मोबाइल सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है।
- Advertisement -
ग्रामीणों को मिलेगा डिजिटल लाभ
4G नेटवर्क शुरू होने से सीमावर्ती गांवों में संचार व्यवस्था मजबूत होगी, ऑनलाइन सेवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़ी सुविधाओं तक ग्रामीणों की पहुंच आसान होगी।

