नयाशहर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक से धारदार हथियार जब्त किया है। यह कार्रवाई 18 जनवरी की शाम करीब सवा छह बजे भैरू कुटिया क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई।
पुलिस को गश्त के समय एक 34 वर्षीय युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया, जिसके पास तलवार थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसके कब्जे से अवैध तलवार बरामद की।
इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

