कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र से मारपीट और जबरन जहर पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 17 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वार्ड नंबर 6 की बताई जा रही है। इस संबंध में जयप्रकाश पंचारिया ने घनश्याम, राजू और पेमाराम के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी के अनुसार घनश्याम कार लेकर उसके घर आया और उसे बाहर बुलाकर साथ ले गया। जैसे ही वह कार में बैठा, पहले से मौजूद दो अन्य आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे घर छोड़ दिया। आरोप है कि उसी दिन शाम को जब वह बाहर घूमने निकला, तो आरोपी दोबारा कार के साथ मिले।
परिवादी ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने उसे जबरन पकड़कर कोई अज्ञात जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

