बीकानेर भारतीय जनता पार्टी के संभाग मुख्यालय में आज एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल विश्नोई, विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, विधायक ताराचंद सारस्वत, और जेठानंद व्यास ने मीडिया से बातचीत की।
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई ने बताया कि दो दिन पहले बीकानेर के जनप्रतिनिधियों और जिलाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान बीकानेर में गोचर भूमि को बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) में शामिल करने और उसकी श्रेणी बदलने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही खेजड़ी पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने पर भी बात हुई।
मुख्यमंत्री ने गोचर भूमि के संरक्षण की बात करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में गायों के लिए गोचर का अन्य उपयोग नहीं होगा और न ही उसकी श्रेणी में कोई बदलाव किया जाएगा। उन्होंने खेजड़ी की कटाई पर भी सख्त कानून बनाने का आश्वासन दिया और पर्यावरण प्रेमियों और संत समाज को विश्वास दिलाया कि सरकार इस पर भारी जुर्माना और अन्य कठोर प्रावधानों वाला कानून बनाएगी।
विश्नोई ने बताया कि खेजड़ी और गोचर को लेकर जो असमंजस फैल गया है, उसके बारे में मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता दिखाई है और दोनों मुद्दों के समाधान के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इन दोनों मुद्दों को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं और जल्द ही कठोर कानून बनाए जाएं।
- Advertisement -
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि गोचर भूमि को लेकर बीडीए द्वारा की गई भूमि अधिग्रहण पर भ्रम उत्पन्न हुआ है। हालांकि, इस मुद्दे को भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने सही तथ्यों के साथ रखा, और वर्तमान में बीडीए के खाते में गोचर भूमि की श्रेणी वही बनी हुई है।
बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्य सचिव वी श्रीनिवासन, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा और शिखर अग्रवाल भी मौजूद थे।

