बीकानेर संभाग के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित 527 बैड के अत्याधुनिक मेडिसिन विंग का उद्घाटन शीघ्र होने की संभावना है। इसको लेकर ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर जल्द उद्घाटन का आग्रह किया है।
सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राजसिको के पूर्व चेयरमेन मेघराज लोहिया एवं सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर नवनिर्मित मेडिसिन विंग को शीघ्र जनता के लिए समर्पित करने का अनुरोध किया।
ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और ट्रस्ट की मंशा है कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के कर-कमलों से जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि बीकानेर संभाग के मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सके। यह विंग शुरू होने से पीबीएम अस्पताल में उपचार सुविधाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात के दौरान अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के लिए किए गए इस योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही समय निर्धारित कर मेडिसिन विंग के उद्घाटन अवसर पर वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।
- Advertisement -
राजसिको के पूर्व चेयरमेन मेघराज लोहिया ने कहा कि मूंधड़ा ट्रस्ट ने हमेशा मानव सेवा को प्राथमिकता दी है। ट्रस्ट का उद्देश्य समाज से अर्जित संसाधनों को समाज की भलाई के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में पुनः समर्पित करना रहा है। बीकानेर को मिलने वाली यह सौगात उसी सेवा भाव का परिणाम है।

