पुष्करणा ब्राह्मण समाज के प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह ‘ओलिंपिक सावे’ को लेकर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने प्रशासनिक तैयारियों पर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 10 फरवरी को होने वाले इस आयोजन के दौरान किसी भी स्तर पर अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक व्यास ने कहा कि ओलिंपिक सावे में सैकड़ों नवविवाहित जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे और इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी बीकानेरवासी भी शहर पहुंचेंगे। इसके साथ ही शहरी परकोटे का लगभग हर परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन से जुड़ा रहेगा। ऐसे में फरवरी के पहले सप्ताह से ही पूरे शहरी क्षेत्र में विशेष तैयारियां शुरू की जाएं।
उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था दो शिफ्ट में सुनिश्चित की जाए। साथ ही चूने की लाइनिंग, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और बिजली सप्लाई बिना किसी बाधा के सुचारु रखी जाए। विधायक ने कहा कि बिजली से जुड़ी किसी भी शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए।
विधायक व्यास ने पुलिस और प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने तथा मेडिकल टीम की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शहरी क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य अगले पंद्रह दिनों में पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई और उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
- Advertisement -
बैठक में नगर निगम, बीकेसीएल, जलदाय विभाग, बीकानेर विकास प्राधिकरण और सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

