गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उदयरामसर से जयपुर जाने वाले मार्ग पर शाम करीब सात बजे हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर जा रहे दंपती को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में चौथीदेवी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके पति को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

