बीकानेर: चोरी के कलंक से टूटे युवक ने चुना मौत का रास्ता, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के फुलेजी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने खुद पर लगे चोरी के इल्जाम और उससे उपजे मानसिक तनाव के कारण अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक का शव गांव के ही एक टांके (जल संरक्षण कुंड) में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
भेड़ चोरी के आरोप से था मानसिक तनाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बलवंत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बलवंत पर कुछ समय पहले भेड़ चोरी करने का आरोप लगाया गया था। इस आरोप के बाद से ही वह गहरे डिप्रेशन (अवसाद) में था और सामाजिक रूप से खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। इसी मानसिक दबाव के चलते उसने टांके में कूदकर जान दे दी।
परिजन घंटों तक करते रहे तलाश
- Advertisement -
घटना वाले दिन जब बलवंत काफी समय तक घर नहीं लौटा और उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद शाम को बलवंत का शव गांव के ही एक टांके में तैरता हुआ मिला। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
गांव के ही लोगों पर उकसाने का मामला दर्ज
इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता ने पुलिस में दी रिपोर्ट में गांव के ही एक व्यक्ति और उसके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता का कहना है कि उनके बेटे को चोरी के झूठे मामले में फंसाया गया और उसे सुसाइड के लिए मजबूर किया गया। महाजन थाना पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस अब इस पहलू की जाँच कर रही है कि क्या वाकई बलवंत को प्रताड़ित किया गया था या चोरी के आरोप के कारण वह स्वयं दबाव में था। बलवंत के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

