बज्जू इलाके में सोलर प्लांट से 9 किलोमीटर लंबी तांबे की तार चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में बज्जू निवासी नखतसिंह ने हरिसिंह, भीमसिंह और राहुल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना 11 जनवरी की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों को प्लांट की पूरी जानकारी थी और उन्होंने योजना बनाकर तांबे की लंबी तार चोरी की, जिससे सोलर प्लांट को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

