कालू थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ जबरन ले जाकर मारपीट और अपमान करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने युवक को गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में सिर व मूंछों के बाल काटकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
इस संबंध में कल्याणसर निवासी 23 वर्षीय युवक ने कालू पुलिस थाने में परमाराम, बाबूलाल, दीपक, छोटे सहित दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 11 जनवरी की शाम करीब सात बजे की बताई गई है।
पीड़ित के अनुसार सभी आरोपी एकजुट होकर उसके पास आए और जाति को लेकर अपशब्द कहे। इसके बाद उसे जबरन वाहन में बैठाकर खेतों की ओर ले जाया गया। वहां उसके साथ मारपीट की गई और अपमानित करने की नीयत से उसके सिर व मूंछों के बाल काट दिए गए।
घटना के बाद पीड़ित किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

