बीकानेर।
शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से जमीन पर कब्जा करने के प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। कायम नगर निवासी नूरदीन ने इस संबंध में रविन्द्र सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी के अनुसार कायम नगर क्षेत्र में उसका एक प्लॉट स्थित है। आरोप है कि 9 जनवरी की रात करीब 9 बजे से 10 जनवरी की रात लगभग डेढ़ बजे के बीच आरोपियों ने एकजुट होकर उक्त प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने मकान और दुकान में रखा सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
नूरदीन का कहना है कि अचानक हुई इस घटना से उसे आर्थिक नुकसान हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

