नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की नवल बस्ती में 8 जनवरी को दोपहर 3-4 बजे के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। रासीसर निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राजाराम विद्युत पोल पर काम कर रहा था।
बताया गया है कि जिस पोल पर काम किया जा रहा था, वह अचानक टूटकर गिर गया। राजाराम भी पोल के साथ जमीन पर जा गिरा, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आईं। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
पीबीएम में इलाज के दौरान 11 जनवरी को राजाराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों और किसी सुरक्षा लापरवाही का पता लगाया जा सके।
- Advertisement -

