बीकानेर। कोटा में आयोजित आईबीबीएफ (IBBF) सीनियर एवं जूनियर मि. राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के होनहार खिलाड़ी कुशाल नाथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।
आरके फिटनेस जिम, बीकानेर से जुड़े 20 वर्षीय कुशाल नाथ ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
दो कैटेगरी में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
प्रतियोगिता के दौरान कुशाल ने अपनी फिटनेस, बॉडी कंट्रोल और स्टेज प्रेजेंटेशन से निर्णायकों को प्रभावित किया। एक ही भार वर्ग में जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पहले भी जीत चुके हैं मि. बीकानेर और इंडिया लेवल गोल्ड
कुशाल नाथ इससे पहले मि. बीकानेर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा वे हाल ही में इंडिया लेवल बॉडी बिल्डिंग टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था।
- Advertisement -
कोच और परिवार को दिया जीत का श्रेय
कुशाल नाथ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच मुकुल आचार्य को दिया। उन्होंने कहा कि कोच मुकुल आचार्य की सही रणनीति, अनुशासन और निरंतर ट्रेनिंग की वजह से वे इस मुकाम तक पहुंच सके हैं।
कुशाल की इस उपलब्धि से बीकानेर के खेल जगत और फिटनेस समुदाय में खुशी का माहौल है। स्थानीय युवाओं के लिए यह सफलता प्रेरणास्रोत बन रही है।

