बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की मूंगफली से भरे ट्रक के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूगल निवासी राजेन्द्र सिंह ने वाहन चालक मोहम्मद कामिल के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है।
परिवादी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह निशिका इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट कंपनी, पूगल का प्रोपराइटर है और अनाज व कृषि उपज के परिवहन का कार्य करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, सीएम इंटरप्राइजेज, दुकान नंबर ए-19, अनाज मंडी बज्जू से 277 कट्टे मूंगफली, जिनका कुल वजन लगभग 11 टन 24 किलो था, जयपुर जिले की सुभाषचंद्र सुरेश कुमार अनाज मंडी, चोमूं भेजे जाने थे।
परिवादी के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 की शाम करीब 8:15 बजे उक्त मूंगफली वाहन में भरवाकर चालक मोहम्मद कामिल को रवाना किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार माल को 27 दिसंबर 2025 तक चोमूं मंडी पहुंचना था, लेकिन निर्धारित समय पर माल नहीं पहुंचा।
- Advertisement -
जब संबंधित मंडी से माल नहीं पहुंचने की सूचना मिली, तो परिवादी ने अपने स्तर पर वाहन और चालक की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान आरोपी चालक ने डीजल के नाम पर कुछ रुपये मंगवाए और इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर बज्जू पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और वाहन, माल और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।

