बीकानेर: शिकायत करने पर भड़के आरोपी
बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में कुत्ते के काटने की शिकायत को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत करने पहुंचे बुजुर्ग के साथ गाली-गलौच की गई और अश्लील इशारे किए गए। इस संबंध में पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पोते को कुत्ते ने काटा
वल्लभ गार्डन निवासी रिड़मलसिंह ने जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 10 जनवरी को दिन में करीब पौने बारह बजे उसके पोते को एक कुत्ते ने काट लिया। घटना के बाद वह शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से कुत्ते के मालिक के घर पहुंचा।
शिकायत पर गाली-गलौच का आरोप
परिवादी के अनुसार, कुत्ते के मालिक के घर पर मौजूद सोनू राजपुरोहित, मोनिका, करिश्मा और सुमन ने उसकी बात सुनने के बजाय उसके साथ गंदी गालियां दीं और अश्लील इशारे किए। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर उसे अपमानित किया गया।
सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर होने का दावा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में से एक सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर है, जिसने अपने प्रभाव का हवाला देते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार मानसिक रूप से आहत है।
- Advertisement -
पुलिस ने शुरू की जांच
जेएनवीसी पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच एसआई शारदा को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

