बीकानेर: नोखा क्षेत्र में महिला के साथ वारदात
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के भामटसर गांव में एक महिला के साथ छीनाझपटी और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला से गाली-गलौच करते हुए न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसके पास मौजूद हजारों रुपये भी जबरन छीन लिए गए।
पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
भामटसर निवासी पेमी देवी पत्नी भोजाराम ने नोखा पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 5 जनवरी से 7 जनवरी के बीच किसी समय मनोहर, ईश्वर, रेशमा और शांति ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौच की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
झपट्टा मारकर छीने पैसे
पीड़िता के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके पास से झपट्टा मारकर करीब दस हजार रुपये छीन लिए। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे उपचार की आवश्यकता पड़ी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -

