घटना 9 जनवरी की रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। पूगल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास वाली गली में हिमानी ज्वैलर्स नामक दुकान में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद शटर के ताले तोड़े और भीतर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखे कीमती गहने और नकदी समेट ली।
दुकान मालिक महेन्द्र सोनी पुत्र रतनलाल सोनी ने बताया कि उन्हें रात में पड़ोसी का फोन आया, जिसमें दुकान में चोरी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। शटर खोलने पर देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और लोहे की अलमारी टूटी हुई थी।
परिवादी के अनुसार चोर अलमारी से करणी माता की हीरे जड़ी सोने की मूर्ति, जिसका वजन करीब 37 ग्राम था, सोने की सात जोड़ी लौंग, लगभग 140 कैरेट की डायमंड पोल्की, 10 चांदी के सिक्के, गल्ले में रखे करीब 11 हजार रुपये नकद, करीब 400 ग्राम चांदी सहित एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, जरूरी दस्तावेज और बही-खाते चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने दुकान और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। पुलिस का कहना है कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। लोग क्षेत्र में रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।