बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के हेमू सर्किल रोड पर 9 जनवरी की शाम को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पाया गया, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है। घटना हनुमान मंदिर के पास साढ़े छह बजे के करीब हुई।
परिवादी अंकुर शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार के अचेत हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकुमार शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की पूर्ण जांच कर रही है ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।
घटना ने क्षेत्रवासियों में चिंता और शोक दोनों फैला दिया है। पुलिस ने आसपास के नागरिकों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है।

