विभाग के अनुसार, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राठी गौशाला, बंगला नगर के पास का क्षेत्र तथा शिव मंदिर, बंगला नगर के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आर.ए.सी. कॉलोनी क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।
इसके अलावा प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शिक्षा विभाग कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप और विधायक सुरमिला से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रामप्रताप भवन, दीपजी की बावड़ी, गली नंबर-2, चौधरी कारखाना, डी-6 बीज प्लांट, चट्टा फैक्ट्री के पीछे का इलाका, उस्मान पापड़ तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक करमीसर श्मशान भूमि के पास, कोरल गिरधर नगर, खड़ा वाला डीटीआर और माया पब्लिक स्कूल के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
वहीं प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शार्दुल स्कूल के पास, लोहारों का मोहल्ला, शहर कोतवाली क्षेत्र, सब्जी मंडी, रामदेव कटला और कोटगेट इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व्यापार नगर सी-स्कीम, घड़सीसर रोड, हनुमान नगर, तुलछी विहार, मोहन टावर, घड़सीसर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। रख-रखाव कार्य पूर्ण होते ही सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।