बीकानेर। देशनोक में मां करणी जी मंदिर पर प्रखर हिंदूवादी नेता और तेलंगाना गौशमहल विधानसभा के विधायक टी. राजा सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें मां करणी की प्रतिमा, तलवार और साफा भेंट कर सम्मानित किया गया।
बीकानेर। देशनोक में मां करणी जी मंदिर पर प्रखर हिंदूवादी नेता और तेलंगाना गौशमहल विधानसभा के विधायक टी. राजा सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें मां करणी की प्रतिमा, तलवार और साफा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, बजरंग तंवर, बृजमोहन पुरोहित, सुनील भांभू, भवानी शंकर खत्री, अरुण छलानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। उन्हें साफा पहनाकर धर्म और संस्कृति के प्रति उनके अटूट निष्ठा का सम्मान किया गया, जबकि तलवार भेंट कर उनके द्वारा हिंदुत्व की रक्षा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
टी. राजा सिंह ने इस स्वागत के दौरान अपने विचार साझा करते हुए कहा कि धर्म, संस्कृति और समाज के प्रति समर्पण ही उनका प्रमुख उद्देश्य है। आयोजकों ने उनके प्रयासों को शौर्य और समाज सेवा का प्रतीक बताते हुए इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।
यह स्वागत समारोह देशनोक क्षेत्र में हिंदुत्व और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा को भी प्रदर्शित करता है।
Sign in to your account