बीकानेर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस की स्पेशल टीम ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल की है। आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशों पर गठित स्पेशल टीम ने प्रभारी संदीप पूनियां के नेतृत्व में अंतरराज्यीय तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते दिन अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़े जाने के बाद स्पेशल टीम ने अपनी निगरानी और सख्त कर दी थी। इसी क्रम में हरियाणा नंबर की एक ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 20 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस मामले में सिरसा (हरियाणा) निवासी जगतार और मलकीत को मौके से गिरफ्तार किया गया।
इसी दिन दूसरी कार्रवाई लूणकरणसर क्षेत्र में की गई। यहां दिल्ली नंबर की एक कार से करीब दो किलो अफीम बरामद की गई। इस मामले में वीरेन्द्र, निवासी पंजाब, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार जारी रहेगा अभियान
स्पेशल टीम प्रभारी संदीप पूनियां ने बताया कि आईजी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले में नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि गिरफ्तार तस्कर संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। आने वाले दिनों में पूछताछ के दौरान कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
- Advertisement -
टीम की अहम भूमिका
इन दोनों कार्रवाइयों को सफल बनाने में पुलिस टीम के विमलेश कुमार, बाबूलाल, मनोज, आत्माराम, धर्मपाल और राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

