बीकानेर जिले में आज दिनभर कई बड़ी और अलग–अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें सड़क हादसे, आपराधिक मामले, पुलिस की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने की मुहिम और बिजली कटौती जैसी अहम खबरें शामिल रहीं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आई इन घटनाओं ने प्रशासन और आमजन दोनों का ध्यान खींचा है।
खेत में ट्रैक्टर पलटने से बुजुर्ग की मौत
खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र में 9 केएनडी गांव में कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर पलटने से पृथ्वीराज नामक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
पीहर से लाकर विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
जसरासर थाना क्षेत्र में पीहर से ससुराल ले जाने के कुछ ही घंटों बाद विवाहिता प्रियंका की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई मनोज ने पति, सास-ससुर सहित अन्य पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
पांचू थाना पुलिस ने नाथूसर रोड स्थित गोशाला के पास कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 9 निवासी भींयाराम को 2.57 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Advertisement -
शराब के पैसे नहीं देने पर मारपीट और चोरी
नोखा थाना क्षेत्र के हिम्मटसर गांव में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट, बाइक तोड़फोड़ और कॉपर वायर चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जीएसएस और फीडर रख-रखाव के चलते 9 जनवरी को बीकानेर के कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वैशाली नगर, मयूर विहार, मरुधर नगर, नत्थूसर गेट क्षेत्र और हारमोनी रेजीडेंसी सहित कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली गुल रहेगी।
डोडा और अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
लूणकरणसर पुलिस ने भारतमाला एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी के दौरान सुभाष नामक युवक को साढ़े तेरह किलो डोडा और 333 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
राजीव गांधी मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
नगर निगम की टीम ने बुलडोजर के साथ राजीव गांधी मार्ग पर अवैध खोखों और ठेलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कई खोखे सीज किए गए, जबकि कुछ लोग सामान निकालते नजर आए। निगम ने आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है।
डेक बंद करने को कहा तो मारपीट
कोटगेट थाना क्षेत्र के फतीपुरा में तेज आवाज में डेक बजाने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
रेलवे क्वार्टर में विवाहिता ने की आत्महत्या
देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित क्वार्टर में विवाहिता बीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
पेट्रोलियम टैंकर से अवैध शराब जब्त
आईजी की स्पेशल टीम आरएसटी ने श्रीगंगानगर के सादुलशहर में पेट्रोलियम टैंकर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आरोपी सुरेश मेघवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
घने कोहरे में नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा
नागौर के नेशनल हाईवे-58 पर कोहरे के कारण स्कॉर्पियो और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हुए। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेलवे स्टेशन के बाहर बुजुर्ग का शव मिला
बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर ठंड से एक बुजुर्ग की मौत की आशंका जताई जा रही है। सामाजिक संस्थाओं की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
13.6 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
गंगाशहर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से गांजा सप्लाई करने वाले नेटवर्क का खुलासा करते हुए 13.600 किलो गांजा बरामद किया। तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

