बीकानेर जिले में यूरिया की किल्लत के बीच किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि किसान तड़के सुबह से ही खाद लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं। इसी दबाव और जरूरत का फायदा उठाकर कुछ निजी वितरकों द्वारा अनियमितताएं किए जाने के मामले सामने आने लगे हैं।
ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है, जहां एक खाद वितरक पर तय समय से पहले यूरिया का अवैध वितरण करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार जसरासर स्थित बलराम एग्रो एजेंसी को चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की 560 बैग यूरिया की खेप भेजी गई थी, जिसे राजस्थान एग्रो एजेंसी के माध्यम से वितरित किया जाना था।
आरोप है कि संबंधित वितरक ने आधी रात में ही 285 बैग यूरिया नियमों को ताक पर रखकर किसानों को बांट दिए। जब सुबह कृषि विभाग की निगरानी में ट्रक से विधिवत वितरण शुरू किया गया, तो गिनती में केवल 275 बैग ही उपलब्ध पाए गए। इस गड़बड़ी की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बीकानेर मदनलाल मेघवाल, सहायक निदेशक रघुवल दयाल सुथार सहित कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान अनियमित वितरण की पुष्टि होने पर संबंधित वितरक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
- Advertisement -
कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह मामला किसानों के हितों से जुड़ा है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोटिस के साथ-साथ वितरक के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई भी प्रक्रिया में लाई जा रही है।

