बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर हंसेरा गांव के पास गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक अचानक आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि गैस से भरे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद ट्रक का चालक केबिन में फंस गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।
घायल चालक की पहचान विजय सिंह पुत्र गुलाब सिंह, निवासी झझेउ के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि टक्कर के बाद गैस सिलेंडरों में आग लग जाती तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज गति या अचानक ब्रेक लगने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।

