बीकानेर। जिले में शनिवार को घटनाओं की भरमार रही। कहीं बिजली आपूर्ति बाधित रही तो कहीं अपराध, सड़क हादसे, विरोध प्रदर्शन और प्रशासनिक आदेश चर्चा में रहे। बीकानेर शहर और ग्रामीण इलाकों से जुड़ी सभी प्रमुख घटनाओं का एक समग्र अपडेट इस प्रकार है—
पूगल रोड जीएसएस रखरखाव, शहर में घंटों बिजली बंद
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी पूगल रोड जीएसएस के मुख्य बस के अत्यावश्यक रख-रखाव कार्य के चलते शनिवार 3 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर और आसपास के सैकड़ों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
इस दौरान नत्थूसर बास, पूगल रोड, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, लालगढ़, एमपी कॉलोनी, रामपुरा, अंसल कॉलोनी, करणी औद्योगिक क्षेत्र, गंगासिंह विश्वविद्यालय क्षेत्र, शोभासर वाटर वर्क्स सहित दर्जनों मोहल्लों, कॉलोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल रही।
इसके अतिरिक्त बीकेईएसएल की ओर से फीडर मेंटेनेंस और पेड़ों की छंटाई के चलते—
- Advertisement -
-
सुबह 11 से 3 बजे तक: रामपुरिया कॉलेज के पीछे, शहीदों का चौक, केला गोदाम
-
सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक: सूरजपुरा, तिलक नगर, वैशालीपुरम
में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
नकली नोट देकर महिला से लाखों के गहने ठगे
गंगाशहर थाना क्षेत्र में ठगी की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। पीड़िता मनोहरी देवी ने बताया कि बाजार में एक युवक और एक दंपती ने बातचीत में उलझाकर उन्हें नकली नोटों का बंडल थमा दिया और बदले में चार सोने की चूड़ियां, एक चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहरी रोजगार योजना: मजदूरी नहीं मिलने पर प्रदर्शन
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत महिला मजदूरों ने भुगतान नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि सात दिन में भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सैकड़ों महिलाओं का भुगतान लंबित बताया जा रहा है।
कोलायत में नशीले पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई
कोलायत थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6.39 ग्राम एमडी, 2 किलो 250 ग्राम गांजा और 5 किलो 900 ग्राम डोडा जब्त किया। बाबू और शिवरतन को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वहीं, हदां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब निवासी कालासिंह को 6 किलो 730 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया।
शहर में चोरी की वारदात, ज्वैलरी और लैपटॉप ले उड़े चोर
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद नगर में अज्ञात चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लैपटॉप, जेवरात और 25 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोखा में मारपीट और युवती से छेड़छाड़ का मामला
नोखा थाना क्षेत्र में एक परिवार पर हमला कर युवती से छेड़छाड़ और गहने लूटने का मामला सामने आया है। परिवादी के अनुसार आरोपी हथियारों के साथ घर में घुसे और युवती की लज्जा भंग की। पुलिस ने कई नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश
कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 2 से 10 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। अन्य सेवाएं और पोषण वितरण जारी रहेगा।
मौसम का कहर: कोहरा और कोल्ड वेव अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में घना कोहरा और शीतलहर को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर सहित कई जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
नापासर में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत
देशनोक–नौरंगदेसर मार्ग पर देर रात ट्रेलर की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। ऑटो और पिकअप को कुचलने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। कई घायल बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। पुलिस जांच जारी है।
झझू गांव में बीएसएनएल टावर से करंट, तीन गायों की मौत
श्रीकोलायत क्षेत्र के झझू गांव में मोबाइल टावर में करंट फैलने से तीन दुधारू गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

