बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम (आरआरवीपीएन) द्वारा 132 केवी पूगल रोड जीएसएस की मुख्य बस के अत्यावश्यक रख-रखाव कार्य के चलते शनिवार 3 जनवरी को शहर और आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
विद्युत विभाग के अनुसार रख-रखाव कार्य सुचारू और सुरक्षित बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक है, इसी कारण निर्धारित समयावधि में विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रखी जाएगी।
सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित क्षेत्र
इस दौरान पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम.एम. ग्राउंड के पीछे का क्षेत्र, रिलायंस टावर डीटीआर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, विवेकनाथ बगीची, नथूसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास), भेरूजी चौक नथूसर बास, लोड-मोड की बगीची, ब्रह्म बगीची, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला और आसपास का क्षेत्र, बीसा जी के बड़े के पास, गजनेर रोड सहित अनेक इलाके प्रभावित रहेंगे।
इसके अलावा कोठारी के सामने नंदू महाराज डीटीआर, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भैरू मंदिर क्षेत्र, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, मोती महाराज डीटीआर, खड़े वाला डीटीआर, सेंट एन.एन. स्कूल के पास, मनोज दाल मिल, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी मिल, खाकी बाबा बिल्डिंग, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, लक्ष्मी ऊनी मिल, एसबीआई बैंक (डूडी पेट्रोल पंप के सामने), रंगोलाई महादेव मंदिर, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रणजीत सिंह के निवास के पास, बाल गोविंदन स्कूल, चोटिये के प्याऊ, मन्नू जी की चक्की, नथूसर बास, ब्राह्मणों का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर, हनुमान मंदिर (पूगल रोड), डूडी स्टैंड, बंगला नगर, बीएसटीसी स्कूल, रिया, जाटों का मोहल्ला, भेरूजी की थान, गुर्जरों का मोहल्ला, गंगाजल परिषद, प्रेस क्षेत्र, मेन रोड, मनमोहन स्कूल, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी, कपिल आइस फैक्ट्री, एफसीआई रोड, शिव मंदिर क्षेत्र, इस्लाम नगर, ऊन मंडी, शिव स्टूडियो, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, सरकारी स्कूल क्षेत्र, करणी औद्योगिक क्षेत्र (फीडर 1 से 6), कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, रंगोली फैक्ट्री, आरसीडीएफ, काजरी, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद, काजरी फार्म हाउस, रामपुरा, भीम नगर, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, पूगल रोड ब्रिज, कबीर आश्रम, रेलवे वर्कशॉप, राजीव नगर, जस्सुसर गेट, सीताराम गेट, डागा चौक, पाबूबारी, सुभाष रोड, कोठारी हॉस्पिटल, पुगल बस स्टैंड, प्रताप बस्ती, रामपुरिया कॉलेज क्षेत्र, मीट मार्केट और शोभासर वाटर वर्क्स क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
- Advertisement -
बीकेईएसएल के रख-रखाव कार्य के दौरान अन्य कटौती
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से फीडर मेंटेनेंस और पेड़ों की छंटाई के कारण भी कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
-
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
रामपुरिया कॉलेज के पीछे, शहीदों का चौक, केला गोदाम, मुहर्रम चौकी क्षेत्र। -
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
सूरजपुरा, तिलक नगर और वैशालीपुरम क्षेत्र।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रख-रखाव कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू कर दी जाएगी।

