राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) 5 अप्रैल 2026 को सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इस बार परीक्षा पर आयोग और राज्य सरकार की विशेष निगरानी रहेगी। वर्ष 2021 की भर्ती परीक्षा में सामने आए पेपर लीक और बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को देखते हुए आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सख्त करने का फैसला लिया है।
आरपीएससी की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी और तभी से यह राज्य में विभिन्न उच्च स्तरीय भर्तियों की जिम्मेदारी निभाता आ रहा है। बीते वर्ष राज्य सरकार ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों के लिए अभ्यर्थना आयोग को भेजी थी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है और अब परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है।
2021 की भर्ती रही थी विवादों में
साल 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा गंभीर विवादों में घिर गई थी। उस समय पेपर निर्माण की जिम्मेदारी निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा को सौंपी गई थी। जांच में सामने आया कि उसके रिश्तेदारों और आयोग से जुड़े कुछ कर्मचारियों के माध्यम से प्रश्नपत्र लीक हुआ। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस मामले में 140 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 70 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर और ट्रेनी एसआई शामिल थे। आयोग के तत्कालीन सदस्य रामूराम राइका और उनके परिवार के सदस्य भी इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए थे।
इस बार सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं
पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए आरपीएससी और गृह विभाग ने इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की योजना तैयार की है। आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू स्वयं निगरानी में शामिल हैं। प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर उनके भंडारण, परिवहन और परीक्षा केंद्रों पर वितरण तक हर चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। परीक्षा आयोजन के दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन की सीधी निगरानी रहेगी।
- Advertisement -
फैक्ट फाइल: पदों का विवरण
-
उप निरीक्षक (SI) – 896 पद
-
उप निरीक्षक (एपी) सहरिया – 4 पद
-
उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित जनजाति क्षेत्र – 25 पद
-
उप निरीक्षक (आईबी) – 26 पद
-
प्लाटून कमांडर – 64 पद
पदों की संख्या राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार है। आयोग का कहना है कि इस बार परीक्षा की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

