बीकानेर। जिले में मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों से कई गंभीर घटनाएं सामने आईं, जिनमें सड़क हादसे, संदिग्ध मौतें, आगजनी, पुलिस कार्रवाई, अस्पताल में हंगामा और नववर्ष को लेकर प्रशासन की सख्ती शामिल है। एक ही दिन में सामने आई इन घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक सतर्कता पर ध्यान खींचा है।
लूणकरणसर में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
लूणकरणसर थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे स्विफ्ट कार चालक की लापरवाही से हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। फुलदेसर निवासी इन्द्रपाल पुत्र तेजाराम ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगाशहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर आरोप
गंगाशहर थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्ष्मीनाथजी घाटी निवासी किशन कुमार मोदी ने अपनी बेटी के पति, जेठ और जेठानी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नापासर में ट्रक चालक की हार्ट अटैक से मौत
नापासर थाना क्षेत्र के भारतमाला पुलिया के नीचे 28 दिसंबर की रात ट्रक चालक गुरपाल सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी जसप्रीत कौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
- Advertisement -
नोखा बाईपास पर खड़े कंटेनर में आग, एक कार जली
नोखा कस्बे के बाईपास पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में देर रात आग लग गई। कंटेनर में किआ कंपनी की छह नई कारें लदी थीं, जिनमें से एक कार को नुकसान पहुंचा। दमकल और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
पीबीएम अस्पताल में फिर हंगामा, नर्सिंग स्टाफ पर आरोप
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बीती रात इलाज को लेकर विवाद हो गया। देराजसर से आए एक परिवार ने छाती दर्द से पीड़ित युवक के इलाज में देरी का आरोप लगाया। हंगामे के दौरान नर्सिंग स्टाफ पर युवक से बदसलूकी के आरोप लगे। मामला शांत होने के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।
नववर्ष पर पुलिस हाई अलर्ट, हुड़दंग पर सख्त चेतावनी
नववर्ष को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एडीशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने कहा कि हुड़दंग करने वालों का नया साल हवालात में शुरू हो सकता है। शहर में 500 पुलिसकर्मी, वरिष्ठ अधिकारी और मोबाइल गश्त टीमें तैनात रहेंगी। शराब पीकर ड्राइविंग और स्टंटबाजी पर सख्त कार्रवाई होगी।
राजीव गांधी यूथ फेडरेशन को नया संरक्षक
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन की संरक्षक अब नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी होंगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज़ ने बताया कि संगठन सामाजिक सेवा, आपदा राहत, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
लूणकरणसर में मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला
लूणकरणसर में मारपीट और जातिसूचक गालियों के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच वृताधिकारी रणवीर सिंह कर रहे हैं।
ढीले बिजली तार से खेत की बाड़ जली, ग्रामीणों में आक्रोश
रीड़ी-केऊ मार्ग पर ढीला बिजली तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिर गया, जिससे आग लग गई। आधे घंटे में पूरी बाड़ जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और पोल लगाकर तार ऊंचे करने की मांग की।

