बीकानेर: जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक की अचानक मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक चलाते समय चालक को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना 28 दिसंबर की रात करीब 8 बजे भारतमाला पुलिया के नीचे रोही नौरंगदेसर क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर जिले का निवासी था और ट्रक चालक के रूप में काम करता था।
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
मृतक की पत्नी जसप्रीत कौर ने नापासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि गुरपाल सिंह पंजाब से ट्रक लेकर निकले थे। जब वह भारतमाला पुलिया के पास रोही नौरंगदेसर क्षेत्र में पहुंचे, तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ। ट्रक चलाते समय ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
परिजनों के अनुसार, आसपास मौजूद लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।
- Advertisement -
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच
सूचना मिलने पर नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

