Bikaner News: नोखा के बाद देशनोक में चोरों का आतंक
बीकानेर। नोखा के बाद अब देशनोक कस्बा चोरों के निशाने पर आ गया है। रविवार रात करीब 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने एक ही रात में कई घरों में सेंधमारी का प्रयास किया। इस दौरान कुल पांच घरों के ताले तोड़े गए, जिनमें से चार घरों में चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा, लेकिन एक घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए।
एक के बाद एक घरों में हुई चोरी की घटनाओं से कस्बे में दहशत का माहौल बन गया है। लोग रात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
राठी कुआं क्षेत्र में बड़ी चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सबसे बड़ी चोरी राठी कुआं क्षेत्र में लक्ष्मण पुत्र प्रभुराम सुथार के घर में हुई। चोरों ने घर के दो कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात और कुछ महंगा घरेलू सामान चुरा लिया। चोरी गए जेवरात की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
घटना के समय घर में दो महिलाएं, देवरानी और जेठानी मौजूद थीं। चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया, जिससे उन्हें भनक तक नहीं लगी। सुबह करीब चार बजे जब महिलाओं की नींद खुली और कमरा बाहर से बंद पाया गया, तब उन्होंने परिजनों को फोन कर सूचना दी।
- Advertisement -
पुलिस और एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण
चोरी की सूचना मिलते ही देशनोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ सीआई सुमन शेखावत ने मय जाप्ता सभी घटनास्थलों का निरीक्षण किया। जांच को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने हर एंगल से सबूत जुटाने का प्रयास किया।
इसके अलावा नोखा सर्किल ऑफिसर भी देशनोक पहुंचे और चोरी की वारदातों की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
कस्बे में बढ़ी चिंता, सुरक्षा पर सवाल
लगातार नोखा और अब देशनोक में हुई चोरी की घटनाओं ने ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

