Bikaner News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कोलायत को बड़ी सौगात
बीकानेर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़ी राहत की खबर सामने आई है। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चतुर्थ चरण के अंतर्गत क्षेत्र की 15 नई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस परियोजना के तहत कुल 36 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से 63.7 किलोमीटर लंबी डामरीकृत सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से लंबे समय से सड़क सुविधा से वंचित 15 ग्राम और ढाणियां सीधे नजदीकी व्यापारिक केंद्रों, स्वास्थ्य सेवाओं, ग्राम पंचायतों और शिक्षा संस्थानों से जुड़ सकेंगी।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया सहारा
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि नई सड़कों के निर्माण से कोलायत क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी। काश्तकारों को नई मंडियों तक पहुंच के बेहतर विकल्प मिलेंगे, जिससे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बेहतर संपर्क से ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
इन मार्गों का होगा निर्माण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत जिन सड़कों को मंजूरी मिली है, उनमें प्रमुख रूप से हनुमाननगर से बेनिवालों की ढाणी, भेलू से गटोल की ढाणी, भेलू से भाटियों की ढाणी, मोडिया से बेलदारों की ढाणी, खिखनिया कुण्डलियान से खिलेरी ढाणी और मेघवालों की ढाणी, लम्माणा क्षेत्र की विभिन्न ढाणियां, नगरासर–सेवड़ा रोड से जुड़ी ढाणियां, गड़ियाला से भिडकमलों की ढाणी, एनएच-911 से सादोलाई तथा बरसलपुर–भूरासर रोड से जुड़े ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।
- Advertisement -
इन सभी मार्गों को पक्की डामरीकृत सड़कों के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे सालभर आवागमन सुचारू बना रहेगा।
केंद्र और राज्य सरकार का जताया आभार
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने इन सड़कों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कोलायत क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार संभव हो पाया है।

