Khajuwala News: पुराने जल बिलों को लेकर बढ़ा जनआक्रोश
खाजूवाला। खाजूवाला कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा वर्षों पुराने पानी के बिलों की बकाया राशि वसूलने की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में गहरी नाराजगी फैल गई है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में पानी के बकाया बिल माफ किए गए थे, इसके बावजूद अब विभाग पुराने बकाये का हवाला देकर वसूली कर रहा है।
एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बकाया बिलों की वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
उपभोक्ताओं ने बताया कि खाजूवाला मंडी क्षेत्र में वर्तमान में नई जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया में पुराने कनेक्शन हटाकर नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसी दौरान विभाग द्वारा अचानक वर्षों पुराने पानी के बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं।
पांच साल बाद मांगा जा रहा एकमुश्त भुगतान
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले करीब पांच वर्षों से उन्हें नियमित पानी के बिल ही नहीं मिले। ऐसे में अब एक साथ बड़ी बकाया राशि की मांग करना पूरी तरह से अनुचित है। कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बकाया बिलों का हवाला देकर पानी के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- Advertisement -
चेतावनी: समाधान नहीं हुआ तो घेराव
उपभोक्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और आमजन को राहत दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

