Bajju News: खाद के लिए सुबह से उमड़ी भीड़, हालात बिगड़े
बज्जू। सोमवार को बज्जू कस्बे में यूरिया खाद वितरण के दौरान हालात उस समय बिगड़ गए, जब सैकड़ों किसान एक साथ खाद लेने पहुंच गए। यूरिया की सीमित उपलब्धता के चलते पर्ची हासिल करने की होड़ मच गई, जिससे वितरण केंद्र पर धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई।
यूरिया की खेप पहुंचने की सूचना मिलते ही किसान सुबह करीब 9 बजे से ही केंद्र पर जुटने लगे। भीड़ लगातार बढ़ती गई, जिससे अव्यवस्था का माहौल बन गया।
लाइन टूटने से भड़का विवाद
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग की ओर से पर्ची वितरण शुरू किया गया, लेकिन इसी दौरान कुछ किसानों ने कतार तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। इससे पीछे खड़े किसान नाराज हो गए और देखते ही देखते आपसी बहस झगड़े में बदल गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए वितरण प्रक्रिया ठप हो गई।
पुलिस और कृषि विभाग ने संभाले हालात
सूचना मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाइश और मशक्कत के बाद किसानों को शांत कराया गया। इसके बाद दोबारा व्यवस्थित तरीके से पर्ची वितरण शुरू किया गया, जिससे स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई।
- Advertisement -
क्षेत्र में बनी हुई है यूरिया की किल्लत
कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बज्जू क्षेत्र में पिछले कुछ समय से यूरिया की कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को उत्पन्न स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
जल्द बढ़ेगी आपूर्ति का भरोसा
अधिकारियों के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों में इफको की रैक पहुंचने की संभावना है। इसमें बज्जू क्षेत्र के लिए अतिरिक्त यूरिया आपूर्ति की मांग की गई है, ताकि किसानों को राहत मिल सके और दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।

